"धूमधाम से मना बैंक का स्थापना दिवस"

"धूमधाम से मना बैंक का स्थापना दिवस"


 मुज़फ्फरनगर:- ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की सिखेडा शाखा का 78 वा स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया | स्थापना दिवस पर बैंक कर्मियो द्धारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और किसानो की मौजूदगी में केक काटकर खुशिया मनाई गयी | इस अवसर पर वेदांता पब्लिक स्कूल और सभी खाताधारकों को बैंक द्धारा आमंत्रित किया गया था | बैंक की लेखाकार का कहना है कि आगामी समय में ओरिएण्टल बैंक का पंजाब नैशनल बैंक में समायोजन किया जा रहा है | जिस कारण  यह स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोउल्हास से मनाया गया  है। इस मौके पर शाखा प्रबंधक हरपाल सिंह, प्रबंधक कुमुद सिंह, 
अनिल सिंह, वेदांता पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुशील सिंह आर्य, विकुल राठी, छोटा उर्फ अनीस आदि मौजूद रहे